Rolls-Royce कारों को किसने बना दिया कचरे की गाड़ी?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: facebook.com/rajputrenaissance

रोल्स-रॉयस की कारें आज ही नहीं, बल्कि सालों से लोगों के दिल को लुभाती रही हैं. पुराने समय में बड़े-बड़े राजा भी इस ब्रांड की कार के दीवाने हुआ करते थे. लेकिन भारत के एक राजा ने इन लग्जरी कारों में सफर करने की बजाय इसे कचरे की गाड़ी बना दिया.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

अलवर के राजा जयसिंह प्रभाकर एक बार लंदन की यात्रा पर गए थे, जहां उन्हें एक शोरूम में रखीं रोल्स-रॉयस कार काफी पसंद आईं.

Image Source: facebook.com/rajputrenaissance

लेजेंड की रिपोर्ट के मुताबिक, राजा जयसिंह जब उस शोरूम में दाखिल हुए तब उन्होंने काफी सादा कपड़े पहने हुए थे और शोरूम में मौजूद लोग उन्हें देखकर ये नहीं पहचान पाए कि वे भारत से आए राजा हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

राजा जयसिंह को उस शोरूम में रखीं सभी रोल्स-रॉयस कारें पसंद आईं और उन्होंने कहा कि वो ये सभी छह गाड़ियां खरीदना चाहते हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

शोरूम के मालिक को लगा कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है. राजा जयसिंह प्रभाकर को सादा कपड़ों में देखकर शोरूम के मालिक ने उन्हें बेइज्जत करके बाहर निकाल दिया.

Image Source: facebook.com/rajputrenaissance

इसके बाद राजा जयसिंह के दूत उसी शोरूम में ये खबर लेकर गए कि भारत के एक शासक यहां आने वाले हैं. तब उसी शोरूम के मालिक ने उनका भव्य स्वागत किया और राजा का सच जानकर उन्हें आदर के साथ बुलाया.

Image Source: facebook.com/rajputrenaissance

राजा जयसिंह ने तुरंत ही सभी रोल्स-रॉयस कारें खरीदीं और उन्हें भारत भेजने के लिए कहा. वहीं भारत में इन गाड़ियों के आते ही उन्हें कचरा इकट्ठा करने वाली गाड़ी बना दिया.

Image Source: facebook.com/rajputrenaissance

रोल्स-रॉयस गाड़ियों के कचरा बनने की खबर तेजी से फैली और ऑटोमेकर्स के कानों तक पहुंची. जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही राजा से टेलीग्राम भेजकर माफी मांगी. अलवर के राजा ने उन्हें माफ कर दिया और रोल्स-रॉयस गाड़ियों के कूड़ा उठाने वाले काम को बंद करवा दिया.

Image Source: facebook.com/rajputrenaissance

अपनी माफी के साथ ही रोल्स-रॉयस कार निर्माता कंपनी ने राजा से 6 गाड़ी उपहार में लेने का भी निवेदन किया और राजा ने उनके इस गिफ्ट को स्वीकार भी कर लिया.

Image Source: facebook.com/rajputrenaissance