Rolls-Royce की कार पर बना है किस लेडी का स्टैचू?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रोल्स-रॉयस की कारें पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर हैं. ये गाड़ियां लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं.

भारत में भी इन कारों को काफी पसंद किया जाता है. देश में रोल्स-रॉयस की कारों के Phantom से लेकर Ghost तक के मॉडल शामिल हैं.

रोल्स-रॉयस की कारें सुपर लग्जरी फीचर्स की वजह से काफी महंगी हैं. इन कारों की कीमत करोड़ों में होती है.

वहीं रोल्स-रॉयस की गाड़ी का लुक काफी शानदार है. इस कार पर लगी Flying Lady इस कार की पहचान है.

लेकिन लोग ये नहीं जानते हैं कि ये Flying Lady आखिर कौन है और क्यों इस स्टैचू को इस कार पर सजाया गया है.

रोल्स-रॉयस पर बनी इस फ्लाइंग लेडी को Spirit of Ecstasy कहा जाता है. इस गाड़ी पर बना ये स्टैचू मॉडल Eleanor Thornton का है.

Image Source: press.rolls-roycemotorcars.com

साल 1911 में रोल्स-रॉयस ने इस स्टैचू को अपनी कार पर एक अहम जगह दी थी. उस समय लंदन में महिलाओं की स्थिति सही नहीं थी. महिलाएं अपने कार्यों के लिए दूसरों पर निर्भर थीं.

वहीं Eleanor के लिए उस समय में सच्चाई से बढ़कर कुछ नहीं था. ऑटो इंडस्ट्री की दुनिया में वो एक मजबूत और काफी पढ़ी-लिखी महिला थीं.

Eleanor Thornton ने लोगों की जिंदगी से जुड़े एक नाटक में भी अभिनय किया था. उनके इस नाटक ने लोगों को काफी प्रेरित किया और अपने किरदार की वजह से ही वो हमेशा के लिए अमर हो गईं.