Rolls-Royce कारों का असली मालिक कौन है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस कारें भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. इन गाड़ियों के लग्जरी फीचर्स लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

वहीं क्या आप जानते हैं कि रोल्स-रॉयस गाड़ियों का असली मालिक कौन है?

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस कारों का असली मालिक है- BMW Group.

Image Source: bmw.in

बीएमडब्ल्यू ग्रुप के तहत चार बड़ी कंपनियां शामिल हैं- बीएमडब्ल्यू, बीएमडब्ल्यू मोटोराड, मिनी और रोल्स-रॉयस.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की शुरुआत साल 1904 में हेनरी रॉयस और विलियम रोल्स ने मिलकर की थी. कंपनी के दोनों फाउंडर ने अपने नामों के साथ रोल्स-रॉयस नाम रखा.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

बाद में रोल्स-रॉयस कंपनी को फॉक्सवैगन को बेच दिया गया. तब इस कंपनी को नया नाम मिला- रोल्स-रॉयस मोटर्स.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

साल 1998 में BMW के पास रोल्स-रॉयस की कमान आ गई और इस कंपनी का नाम एक बार फिर बदलकर रोल्स-रॉयस मोटर कार्स लिमिटेड हो गया.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में रोल्स-रॉयस कारों के कई मॉडल शामिल हैं और इसकी सभी गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

कंपनी ने हाल ही में रोल्स-रॉयस कलिनन को भारतीय बाजार में पेश किया है. इस कार की कीमत 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होकर 12.25 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com