Rolls-Royce और Mercedes में कौन सी कार ज्यादा महंगी?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com/mercedes-benz.co.in

भारतीय बाजार में इस साल कई लग्जरी गाड़ियों की लॉन्चिंग हुई है. महंगी कीमत होने के बावजूद इन गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है.

Image Source: mercedes-benz.co.in

देश में रोल्स-रॉयस से लेकर मर्सिडीज तक की कारें शामिल हैं. लेकिन इनमें से किस कंपनी की कार ज्यादा महंगी है, चलिए जानते हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com/mercedes-benz.co.in

भारत में Rolls-Royce के कई मॉडल शामिल हैं. वहीं कलिनन की एंट्री से इस कलेक्शन में एक और कार शामिल हो गई है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस कलिनन की कीमत 10.5 करोड़ रुपये रखी गई है और इस कार की लॉन्चिंग के साथ ही ये लग्जरी ऑटोमेकर की सबसे महंगी कार बन गई है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

Rolls-Royce Ghost भी एक सुपर लग्जरी कार है. इस कार की कीमत 6.95 करोड़ रुपये से लेकर 7.95 करोड़ रुपये के बीच है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

मर्सिडीज-बेंज की गाड़ियां भी भारत में काफी पॉपुलर हैं. इस कंपनी की दो मॉडल सबसे ज्यादा महंगे दाम पर मिल रहे हैं.

Image Source: mercedes-benz.co.in

Mercedes-Benz G-Class कंपनी की भारत में शामिल सबसे महंगी कार में से एक है. इस कार की कीमत 2.55 करोड़ रुपये से शुरू होकर 4 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: mercedes-benz.co.in

Mercedes-Benz Maybach S-Class भी भारतीय बाजार में शामिल है. इस कार की कीमत 2.72 करोड़ रुपये से लेकर 3.44 करोड़ रुपये के बीच है.

Image Source: mercedes-benz.co.in

देखा जाए तो मर्सिडीज की गाड़ियों की कीमत जहां भारत में 4 करोड़ रुपये तक जाती है, वहीं रोल्स-रॉयस की कीमत 10 करोड़ रुपये के पार है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com/mercedes-benz.co.in