Rolls-Royce की कौन सी कार सबसे ज्यादा माइलेज देती है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में रोल्स-रॉयस की कई कारें शामिल हैं. ये गाड़ियां शानदार लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की कारों में पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है. ये कारें कई ऑटोमेटिक फीचर्स के साथ आती हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस फैंटम भारत में इस ब्रांड की सबसे पॉपुलर कार है. फैंटम में 6749 cc का इंजन लगा है. ये कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में रोल्स-रॉयस फैंटम के दो वेरिएंट शामिल हैं. इस कार के दोनों वेरिएंट 9.8 kmpl की माइलेज देने का दावा करते हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस कलिनन का न्यू जनरेशन मॉडल हाल ही में भारत आया है. ये कार भी दो वेरिएंट के साथ मार्केट में है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

कलिनन में 6750 cc का इंजन लगा है. इस इंजन के साथ ये लग्जरी कार 6.6 kmpl का माइलेज देती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस घोस्ट में V12 इंजन लगा है. इस इंजन के साथ ये गाड़ी 6.33 kmpl का माइलेज देती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस घोस्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 6.95 करोड़ रुपये से 7.95 करोड़ रुपये के बीच है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में मौजूद रोल्स-रॉयस की कारों में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार फैंटम है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होकर 10.48 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com