Rolls-Royce कारों की भारत में क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारतीय बाजार में रोल्स-रॉयस की कारें काफी पॉपुलर हैं. ये कारें लग्जीरियस लाइफस्टाइल दिखाती हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

Rolls-Royce कारों की कीमत इतनी ज्यादा है कि एक आम जनता के लिए इन गाड़ियों को खरीदना थोड़ा मुश्किल है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की कारें आकर्षक लुक और लग्जरी फीचर्स के साथ आती हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में रोल्स-रॉयस कारों के चार मॉडल शामिल हैं. इन चारों मॉडल्स की कीमत ही करोड़ों में है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में मिलने वाली रोल्स-रॉयस की कारों में Phantom सबसे महंगी कार है. इस कार की कीमत 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होकर 10.48 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

वहीं Rolls-Royce Ghost भी भारतीय बाजार में बिक्री के लिए शामिल है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 6.95 करोड़ से लेकर 7.95 करोड़ रुपये तक है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

Rolls-Royce Spectre भी एक शानदार कार है. इस लग्जरी कार की कीमत 7.50 करोड़ रुपये है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

Rolls-Royce Cullinan 6.95 करोड़ रुपये में भारतीय बाजार में मौजूद है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस फैंटम से लेकर कुलिनन तक सभी कारों की कीमत पांच करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com