Rolls-Royce की कारों पर कितना टैक्स लगता है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

दुनिया के सबसे टॉप लग्जरी कार ब्रांड रोल्स-रॉयस के बारे में कौन नहीं जानता

भारत की बात करें तो यहां रोल्स-रॉयस कार ब्रांड के चार मॉडल बिकते हैं

भारत में बिकने वाली इस ब्रांड की कारों में रोल्स-रॉयस फैंटम मोस्ट सेलिंग कार है

रोल्स-रॉयस की कार पर TCS, रोड टैक्स, cess, इंश्योरेंस और बाकी चार्ज लगते हैं

टैक्स लगाने के बाद फैंटम कार की ऑन-रोड प्राइस 11.04 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है

रोल्स-रॉयस फैंटम पर 9.50 लाख रुपये का TCS और 95 लाख का रोड टैक्स लगता है

फैंटम पर 1.71 लाख रुपये का रोड सेफ्टी cess और इंश्योरेंस के 47.50 लाख रुपये लग जाते हैं

सभी टैक्स और बाकी खर्चों के साथ इस गाड़ी पर टोटल 1.5 करोड़ रुपये का टैक्स लगता है

रोल्स-रॉयस फैंटम में 6.7-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जिसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जुड़ा हुआ है.