Rolls-Royce की सबसे सस्ती कार की माइलेज क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rollsroycecars.com

दुनियाभर में रोल्स रॉयस की कारें काफी पॉपुलर हैं. ये कारें लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं.

Image Source: rollsroycecars.com

एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए इस ब्रांड की गाड़ियों को खरीदना मुश्किल है, क्योंकि रोल्स रॉयस कारों की कीमत करोड़ों में होती है.

Image Source: rollsroycecars.com

भारत में भी रोल्स-रॉयस ब्रांड की गाड़ियां शामिल हैं. हमारे देश में इस कार कंपनी के चार मॉडल हैं.

Image Source: rollsroycecars.com

भारतीय बाजार में शामिल रोल्स-रॉयस की सबसे सस्ती कार घोस्ट है. देश में रोल्स-रॉयस घोस्ट का फेसलिफ्ट मॉडल हाल ही में लॉन्च हुआ है.

Image Source: rollsroycecars.com

रोल्स-रॉयस घोस्ट फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होकर 7.95 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: rollsroycecars.com

रोल्स-रॉयस की इस कार में 6.7-लीटर V12 इंजन लगा है. इस इंजन से 5,250 rpm पर 563 bhp की पावर मिलती है और 1,500 rpm पर 820 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: rollsroycecars.com

इस गाड़ी के इंजन के साथ में 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा है. ये कार 250 kmph की टॉप-स्पीड तक दौड़ सकती है.

Image Source: rollsroycecars.com

रोल्स-रॉयस घोस्ट की माइलेज 6.33 kmpl है. हाईवे पर ये गाड़ी 6 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है.

Image Source: rollsroycecars.com

रोल्स-रॉयस की इस कार में एक साथ पांच लोग सफर कर सकते हैं. इस गाड़ी में 490 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है.

Image Source: rollsroycecars.com