रोल्स-रॉयस की कारें अपने लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. इस ब्रांड की गाड़ी को खरीदना किसी के लिए सपने से कम नहीं.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोल्स-रॉयस ब्रांड का असली मालिक कौन है, चलिए हम बताते हैं.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
रोल्स-रॉयस का असली मालिक बीएमडब्ल्यू ग्रुप है. BMW ग्रुप के तहत केवल रोल्स-रॉयस ही नहीं, बल्कि बीएमडब्ल्यू, BMW मोटोराड और मिनी जैसे ब्रांड भी आते हैं.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
रोल्स-रॉयस कंपनी की शुरुआत साल 1904 में विलियम रोल्स और हेनरी रॉयस ने की थी. इस कंपनी के फाउंडर्स ने गाड़ियों को हमेशा के लिए अपना ही नाम दे दिया.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
बाद में इस लग्जरी कार कंपनी की कमान फॉक्सवैगन के हाथों में आ गई और इस ब्रांड का नाम बदलकर रोल्स-रॉयस मोटर्स कर दिया गया.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
फॉक्सवैगन के बाद साल 1998 में रोल्स-रॉयस कंपनी की चाबी BMW के हाथ में आई और इस ब्रांड का नाम हो गया- रोल्स रॉयस मोटर कार्स लिमिटेड.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
1998 से अब तक रोल्स-रॉयस की कमान बीएमडब्ल्यू के पास ही है और बीएमडब्ल्यू ग्रुप ही इस समय इस लग्जरी कार ब्रांड का मालिक है.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
भारत में भी रोल्स-रॉयस की कई शानदार कार शामिल हैं. हाल ही में मार्केट में रोल्स-रॉयस कलिनन के नए मॉडल की एंट्री हुई है.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
रोल्स-रॉयस कलिनन की भारत में कीमत 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होकर 12.25 करोड़ रुपये तक जाती है.