हवाई जहाज के साथ ही क्यों शोकेस होती हैं Rolls Royce?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रोल्स-रॉयस की कारों का क्रेज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों में है

यह कंपनी अपनी कारों का सीमित प्रोडक्शन करती है, जिसे खरीदने वाले लोग गिने-चुने हैं

क्या आप जानते हैं कि कंपनी हमेशा रोल्स-रॉयस की कारों को हवाई जहाज के साथ शोकेस करती है

रोल्स-रॉयस की गाड़ियां लग्जरी फील के लिए जानी जाती हैं और एक अलग पहचान रखती हैं

रोल्स-रॉयस कभी दूसरी कंपनियों की गाड़ी के साथ अपनी कारों को शोकेस नहीं करती है

कंपनी कारों के अलावा हवाई जहाज का इंजन भी बनाती है और हजारों सप्लाई भी कर चुकी है

कंपनी के इंजन अमेरिकी नौसेना और मरीन कॉर्प्स के कई विमानों में इस्तेमाल होते हैं

भारत में कंपनी की 4 कारें मिलती हैं, जिसमें 1 SUV, दो सेडान और एक कूप कार है

भारत में रोल्स-रॉयस की सबसे महंगी कार Rolls Royce Phantom है