Rolls-Royce की एक गाड़ी से नोएडा में खरीद सकते हैं कितने फ्लैट?
Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
रोल्स-रॉयस की गाड़ियां लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. इन गाड़ियों की खूबसूरती ही इनकी पहचान है.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
भारत में रोल्स-रॉयस गाड़ियों के चार मॉडल शामिल हैं. इसमें दो गाड़ियों की कीमत 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
रोल्स-रॉयस फैंटम एक शानदार लग्जरी गाड़ी है. इसकी कीमत 8.9 करोड़ रुपये से शुरू होकर 10.48 करोड़ रुपये तक जाती है.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
रोल्स-रॉयस कलिनन का नया मॉडल हाल ही में भारतीय बाजार में शामिल किया गया है. इस गाड़ी की कीमत 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होकर 12.25 करोड़ रुपये तक जाती है.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
वहीं रोल्स-रॉयस की गाड़ी की कीमत में नोएडा-दिल्ली में कई फ्लैट खरीदे जा सकते हैं.
Image Source: freepik.com
नोएडा में एक अच्छी सोसाइटी में एक फ्लैट की औसत कीमत एक करोड़ रुपये के करीब हो सकती है. सोसायटी और फ्लैट की कंडीशन के मुताबिक कीमत में अंतर भी हो सकता है.
Image Source: freepik.com
वहीं अगर फ्लैट की औसत कीमत एक करोड़ रुपये मान ली जाए तो 10 करोड़ रुपये की रोल्स-रॉयस की गाड़ी में नोएडा में 10 फ्लैट खरीदे जा सकते हैं.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
रोल्स-रॉयस कलिनन की 12.50 करोड़ रुपये की कीमत में नोएडा में करीब 12 फ्लैट आ सकते हैं.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
रोल्स-रॉयस फैंटम और कलिनन के अलावा Ghost और Spectre भी भारतीय बाजार में शामिल है.