Rolls-Royce की कीमत में खरीद सकते हैं कितनी Fortuner?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: toyotabharat.com/rollsroycecars.com

रोल्स-रॉयस की गाड़ियों को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज नजर आता है. इस ब्रांड की कारें लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं.

Image Source: toyotabharat.com/rollsroycecars.com

दुनिया में कारों के सबसे महंगे ब्रांड में रोल्स-रॉयस का नाम आता है. वहीं भारत में भी इस ब्रांड की गाड़ियां शामिल हैं.

रोल्स-रॉयस कलिनन भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे महंगी कार है. इस लग्जरी कार की कीमत 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होकर 12.25 करोड़ रुपये तक जाती है.

रोल्स-रॉयस कलिनन की कीमत में एक या दो नहीं बल्कि, कई फॉर्च्यूनर खरीदी जा सकती हैं.

फॉर्च्यूनर भारत के लोगों की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है.

रोल्स-रॉयस कलिनन की कीमत इतनी ज्यादा है कि इसकी 12 करोड़ रुपये की कार की कीमत में 40 लाख रुपये वाली 40 फॉर्च्यूनर खरीद सकते हैं.

रोल्स-रॉयस कलिनन में 6750 cc का इंजन लगा है. इस इंजन से 563 bhp की पावर और 850 Nm का टॉर्क मिलता है.

टोयोटा फॉर्च्यूनर के टॉप वेरिएंट में 2755 cc का इंजन लगा है, जिससे 201.15 bhp की पावर मिलती है और 500 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

टोयोटा की ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. इस गाड़ी में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं.