Rolls-Royce की सबसे पहली कार किसने खरीदी?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

दुनियाभर में रोल्स-रॉयस की कारें लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाती हैं. इस ब्रांड की शुरुआत हुए एक शताब्दी से ज्यादा समय बीत चुका है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

चार्ल्स रोल्स और हेनरी रॉयस ने साथ मिलकर ये कार बनाई और इस गाड़ी के फाउंडर्स ने अपने नामों को जोड़कर ही कंपनी का नाम रोल्स-रॉयस रखा.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की पहली कार साल 1906 में बनकर तैयार हुई, जिसका नाम The Silver Ghost रखा गया.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

पांच साल बाद Spirit of Ecstasy को इस कार के फ्रंट में सेंटर में लगाया गया. तब से ही ये स्टेचू इस ब्रांड की गाड़ियों की पहचान बन गया है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की इस पहली कार के मालिक खुद चार्ल्स रोल्स ही थे. लेकिन चार्ल्स इस कार को ज्यादा समय तक अपने पास नहीं रख पाए.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

चार्ल्स ने रोल्स-रॉयस की पहली गाड़ी को कुछ समय के लिए अपने पास रखने के बाद ही बेच दिया था.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

1910 में रोल्स-रॉयस ब्रांड की शुरुआत करने के चार साल बाद चार्ल्स रोल्स की 32 साल की उम्र में एक हादसे में मौत हो गई.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की पहली कार बनने से लेकर अब तक इस गाड़ी के मॉडल में काफी बदलाव आ गया है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारतीय बाजार में रोल्स-रॉयस कलिनन इस ब्रांड के लेटेस्ट मॉडल में शामिल है. इस कार की कीमत 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होकर 12.25 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com