इस Rolls Royce की कीमत में आ जाएंगी 18 फॉर्च्यूनर जब भी किसी लग्जरी कार ब्रांड की बात होती है तो सबसे टॉप पर रोल्स-रॉयस का नाम आता है रोल्स-रॉयस कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में Ghost Series II को लॉन्च किया है घोस्ट का नया मॉडल पहले की तुलना में और ज्यादा आकर्षक हो गया है, जिसे अब भारत मे लाया गया है रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज II का रिफ्रेश मॉडल एक साल पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था अब इस लग्जरी सेडान को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत 8.95 से 10.19 करोड़ के बीच है रोल्स-रॉयस घोस्ट फेसलिफ्ट मॉडल के लिए बुकिंग शुरू हो गई है, जिसकी डिलीवरी अप्रैल 2024 तक शुरू होगी घोस्ट के फेसलिफ्ट मॉडल का एक्सटीरियर लुक बेहद ही आकर्षक है, जिसके फ्रंट बंपर के नीचे छोटी ग्रिल दी गई है रोल्स-रॉयस घोस्ट फेसलिफ्ट मॉडल का इंजन पहले मॉडल जैसा ही है. इसमें 6.75-लीटर , ट्विन टर्बो V12 इंजन लगा है रोल्स-रॉयस की कारें अपने यूनिक हैंड पेंट डिजाइन और लग्जरी वाइब के लिए जानी जाती हैं, जोकि कस्टमाइज होती हैं