किस शख्स ने खरीदी थी भारत में सबसे पहले Rolls Royce?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रॉल्स-रॉयस एक ब्रिटिश कार कंपनी है, जो दुनिया की सबसे लग्जरी और महंगी कारें बनाती हैं

भारत में इसका पहला ग्राहक अलवर राज्य के महाराजा जय सिंह थे, जिन्होंने 1920 के दशक में इसे खरीदा था

यह कार उस समय भी अपनी बेहतरीन डिजाइन, शानदार इंजन और आरामदायक अनुभव के लिए जानी जाती थी.

रॉल्स-रॉयस की कीमत उस समय भी बेहद महंगी थी और आज भी इसकी कारें करोड़ों रुपये में आती हैं.

मौजूदा समय में रॉल्स-रॉयस की कारों की कीमत 6 से 10 करोड़ रुपये या उससे भी ज्यादा होती है.

रॉल्स-रॉयस कार की खासियत इसका बेहतरीन V12 इंजन, शानदार स्पीड और आरामदायक इंटीरियर है

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

महाराजा जय सिंह ने जब इस कार को खरीदा था, तब उन्होंने इसे अपने शाही ठाठ के लिए इस्तेमाल किया था.

लंदन में एक शोरूम में उनका अपमान हुआ, जिसके बाद उन्होंने रॉल्स-रॉयस से कूड़ा उठाने के लिए इस्तेमाल किया

आज भी रॉल्स-रॉयस का नाम लग्जरी और शान का प्रतीक माना जाता है, जो केवल अमीर और प्रभावशाली लोग ही खरीद पाते हैं