भारत में Rolls-Royce की सबसे महंगी कार की कीमत क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में रोल्स-रॉयस गाड़ियों के चार मॉडल शामिल हैं. इन सभी गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की कारें लग्जरी फीचर्स की गारंटी होती हैं. इन कारों में मूड के मुताबिक लाइट भी एडजस्ट कर सकते हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की सबसे सस्ती कार भी 7 करोड़ रुपये में आती है. वहीं इसकी सबसे महंगी गाड़ी की कीमत 13 करोड़ रुपये के करीब है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में इस ब्रांड की सबसे सस्ती कार रोल्स-रॉयस घोस्ट (Ghost) है. इस कार की कीमत 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होकर 7.95 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस स्पेक्ट्रे भी भारतीय बाजार में मौजूद है. ये एक इलेक्ट्रिक कार है, जो सिंगल चार्ज में 530 किलोमीटर की रेंज देती है. Rolls-Roye Spectre की एक्स-शोरूम प्राइस 7.50 करोड़ रुपये है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस फैंटम भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होकर 10.48 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में हाल ही में नई रोल्स-रॉयस कलिनन की एंट्री हुई है. देश में इस कार की लॉन्चिंग के साथ ही ये सबसे महंगी रोल्स-रॉयस कार बन गई है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस कलिनन की कीमत 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होती है और 12.25 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस Cullinan में 6.75-लीटर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन लगा है. इस इंजन से 600 bhp की पावर और 900 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com