Rolls-Royce की सबसे महंगी कार की कीमत क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में रोल्स रॉयस कारों के कई मॉडल शामिल हैं. इस ब्रांड की कारें लग्जरी फीचर्स और महंगी कीमत के लिए जानी जाती हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स रॉयस की हाल ही में एक नई कार ने भारतीय बाजार में एंट्री की है. इसी के साथ ये भारतीय बाजार की सबसे महंगी कार बन गई है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस कलिनन का न्यू जनरेशन मॉडल भारत आया है. इस गाड़ी के दो मॉडल मार्केट में आए हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस कलिनन के बेस वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 10.50 करोड़ रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 12.25 करोड़ रुपये है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स रॉयस की इस कार में 6750 cc का इंजन लगा है. इस इंजन से 563 bhp की पावर मिलती है और 850 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

इस गाड़ी में इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी जुड़ा हुआ है. इस लग्जरी कार में पेट्रोल फ्यूल का इस्तेमाल किया जाता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

कलिनन पेट्रोल से चलने वाली कार है. इस गाड़ी में इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी जुड़ा हुआ है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स रॉयस की इस कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) लगा है. इसके साथ ही ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

गाड़ी में मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील लगा है. साथ ही ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग भी दिए गए हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com