Rolls-Royce की सबसे महंगी कार की कीमत क्या है? भारत में रोल्स रॉयस कारों के कई मॉडल शामिल हैं. इस ब्रांड की कारें लग्जरी फीचर्स और महंगी कीमत के लिए जानी जाती हैं. रोल्स रॉयस की हाल ही में एक नई कार ने भारतीय बाजार में एंट्री की है. इसी के साथ ये भारतीय बाजार की सबसे महंगी कार बन गई है. रोल्स-रॉयस कलिनन का न्यू जनरेशन मॉडल भारत आया है. इस गाड़ी के दो मॉडल मार्केट में आए हैं. रोल्स-रॉयस कलिनन के बेस वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 10.50 करोड़ रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 12.25 करोड़ रुपये है. रोल्स रॉयस की इस कार में 6750 cc का इंजन लगा है. इस इंजन से 563 bhp की पावर मिलती है और 850 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस गाड़ी में इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी जुड़ा हुआ है. इस लग्जरी कार में पेट्रोल फ्यूल का इस्तेमाल किया जाता है. कलिनन पेट्रोल से चलने वाली कार है. इस गाड़ी में इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी जुड़ा हुआ है. रोल्स रॉयस की इस कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) लगा है. इसके साथ ही ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. गाड़ी में मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील लगा है. साथ ही ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग भी दिए गए हैं.