Rolls-Royce की सबसे महंगी कार कौन सी है? रोल्स रॉयस की गाड़ियां दुनियाभर में खूब पसंद की जाती है. रोल्स रॉयस की सबसे महंगी कार La Rose Noire Droptail है Rolls Royce La Rose Noire Droptail ही दुनिया की सबसे महंगी कार है दुनिया की इस सबसे महंगी गाड़ी की कीमत 250 करोड़ रुपये है रोल्स-रॉयस ने इस शानदार कार को अगस्त, 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था रोल्स-रॉयस की इस कार में केवल दो लोगों के बैठने की कैपेसिटी है इस सुपरकार के हार्डटॉप को हटाया भी जा सकता है. रोल्स-रॉयस ला रोज़ नॉयर ड्रॉपटेल में ट्विन-टर्बो 6.75-लीटर, V-12 इंजन लगा है इस कार की बॉडी को कार्बन, स्टील और एल्युमीनियम से बनाया गया है.