Rolls-Royce की एक कार बनने में कितना समय लगता है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की कारें पूरी दुनिया में अपने लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. भारत में भी इस ब्रांड के कई मॉडल शामिल हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस फैंटम इस लग्जरी ब्रांड की मोस्ट पॉपुलर कार में से एक है. इस कार की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 10.92 करोड़ रुपये है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस फैंटम के एक मॉडल के बनने में करीब छह महीने का समय लग जाता है. ये कार करीब 450 घंटों में बनकर तैयार होती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

इस कार पर फिनिशिंग वर्क पूरी तरह से हाथ से किया जाता है, इसलिए ये कार इतने लंबे समय में बनकर तैयार होती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस फैंटम पेट्रोल से चलने वाली कार है. इस कार में 6749 cc का इंजन लगा है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

फैंटम में लगे इंजन से 563 bhp की पावर मिलती है और 900 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की ये कार 5.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस फैंटम का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 7.1 kmpl है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की कारें दुनिया की सबसे महंगी कारों में आती हैं. इन गाड़ियों को खरीदना एक आम आदमी के लिए काफी मुश्किल है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com