भारत में कहां सबसे सस्ती मिल रही Rolls-Royce? रोल्स-रॉयस एक सुपर लग्जरी कार है. इस कार के स्टाइल और लुक ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है. रोल्स-रॉयस कारों की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि एक आम आदमी के लिए इस कार को खरीदना एक बड़ी बात है. भारत में रोल्स-रॉयस के कई मॉडल शामिल हैं और सभी गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है. भारत में मिलने वाली सबसे महंगी रोल्स-रॉयस कार फैंटम है. लेकिन देश के अलग-अलग राज्यों में इस कार की कीमत अलग हो सकती है. रोल्स-रॉयस फैंटम की कीमत 10.92 करोड़ रुपये है. इस लग्जरी कार की ये प्राइस दिल्ली, कोलकाता, जम्मू और चंडीगढ़ समेत कई जगह है. वहीं मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे में फैंटम की कीमत 11.20 करोड़ रुपये है. Rolls-Royce Phantom में 6749 cc का पेट्रोल इंजन लगा है. इस इंजन से 563 bhp की पावर मिलती है और 900 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. फैंटम में लगे इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है. इस कार की टॉप-स्पीड 250 kmph है. Rolls-Royce Phantom 9 कलर वेरिएंट में मार्केट में मिल रही है.