भारत में कहां सबसे सस्ती मिल रही Rolls-Royce?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस एक सुपर लग्जरी कार है. इस कार के स्टाइल और लुक ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस कारों की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि एक आम आदमी के लिए इस कार को खरीदना एक बड़ी बात है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में रोल्स-रॉयस के कई मॉडल शामिल हैं और सभी गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में मिलने वाली सबसे महंगी रोल्स-रॉयस कार फैंटम है. लेकिन देश के अलग-अलग राज्यों में इस कार की कीमत अलग हो सकती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस फैंटम की कीमत 10.92 करोड़ रुपये है. इस लग्जरी कार की ये प्राइस दिल्ली, कोलकाता, जम्मू और चंडीगढ़ समेत कई जगह है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

वहीं मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे में फैंटम की कीमत 11.20 करोड़ रुपये है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

Rolls-Royce Phantom में 6749 cc का पेट्रोल इंजन लगा है. इस इंजन से 563 bhp की पावर मिलती है और 900 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

फैंटम में लगे इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है. इस कार की टॉप-स्पीड 250 kmph है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

Rolls-Royce Phantom 9 कलर वेरिएंट में मार्केट में मिल रही है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com