दिल्ली में कितने की मिलती है Rolls Royce?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत में इस वक्त कुल 4 रोल्स-रॉयस मॉडल बिक्री के लिए मौजूद हैं

यहां कंपनी की सबसे महंगी कार Rolls Royce Cullinan है

कलिनन के अलावा लाइनअप में घोस्ट, फैंटम और स्पेक्टर जैसी कारें शामिल हैं

दिल्ली में रॉल्स रॉयस फैंटम की कीमत 8.99 करोड़ रुपये 10.48 करोंड़ रुपये के बीच है

रोल्स-रॉयस कलिनन की कीमत 10.50 करोड़ से 12.25 करोड़ रुपये के बीच है

रोल्स-रॉयस घोस्ट की कीमत 6.95 करोड़ रुपये से 7.95 करोड़ रुपये के बीच है

इसके अलावा रोल्स-रॉयस स्पेक्टर की कीमत 7 करोड़ 50 हजार रुपये है

रोल्स-रॉयस लगंजरी कार बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी है जो कि सीमित प्रोडक्शन करती है

इन कारों के बारे में कहा जाता है कि कंपनी अपनी कारों को दूसरी कारों के साथ शोकेस नहीं करती