Rolls-Royce का असली मालिक कौन है? रोल्स रॉयस की कारें लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. इन गाड़ियों में बेहतर सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं. रोल्स-रॉयस की कारें दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है. भारत में इस ब्रांड की कार के चार मॉडल शामिल है. रोल्स-रॉयस की कारों की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि इन गाड़ियों को खरीदना किसी आम इंसान के लिए काफी मुश्किल है. लेकिन क्या आप जानते हैं इन लग्जरी कारों का असली मालिक कौन है? आइए जानते हैं. लग्जरी कार कंपनी रोल्स-रॉयस कारों का असली मालिक है - BMW Group. बीएमडब्ल्यू ग्रुप के तहत चार बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी आती हैं- बीएमडब्ल्यू, बीएमडब्ल्यू मोटोराड, मिनी और रोल्स-रॉयस. रोल्स-रॉयस कंपनी की शुरुआत साल 1904 में चार्ल्स रोल्स और हेनरी रॉयस ने मिलकर की थी. इन दोनों फाउंडर के नाम को मिलाकर ही कंपनी का नाम रखा गया. इसके बाद कंपनी की कमान फॉक्सवैगन के पास आ गई और इस कंपनी का नाम रोल्स-रॉयस मोटर्स हो गया. साल 1998 में BMW ने इस कार कंपनी को खरीद लिया और नाम बदलकर रोल्स रॉयस मोटर कार्स लिमिटेड कर दिया.