Rolls-Royce का असली मालिक कौन है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स रॉयस की कारें लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. इन गाड़ियों में बेहतर सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की कारें दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है. भारत में इस ब्रांड की कार के चार मॉडल शामिल है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की कारों की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि इन गाड़ियों को खरीदना किसी आम इंसान के लिए काफी मुश्किल है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

लेकिन क्या आप जानते हैं इन लग्जरी कारों का असली मालिक कौन है? आइए जानते हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

लग्जरी कार कंपनी रोल्स-रॉयस कारों का असली मालिक है - BMW Group.

Image Source: bmw.in

बीएमडब्ल्यू ग्रुप के तहत चार बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी आती हैं- बीएमडब्ल्यू, बीएमडब्ल्यू मोटोराड, मिनी और रोल्स-रॉयस.

Image Source: bmw.in

रोल्स-रॉयस कंपनी की शुरुआत साल 1904 में चार्ल्स रोल्स और हेनरी रॉयस ने मिलकर की थी. इन दोनों फाउंडर के नाम को मिलाकर ही कंपनी का नाम रखा गया.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

इसके बाद कंपनी की कमान फॉक्सवैगन के पास आ गई और इस कंपनी का नाम रोल्स-रॉयस मोटर्स हो गया.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

साल 1998 में BMW ने इस कार कंपनी को खरीद लिया और नाम बदलकर रोल्स रॉयस मोटर कार्स लिमिटेड कर दिया.