कहां सबसे सस्ती मिलेगी सेकेंड हैंड Rolls-Royce?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रोल्स-रॉयस की कारों का अपना अलग जलवा है. ये कारें लग्जरी होने के साथ ही बेहद महंगी होती हैं

रोल्स-रॉयस की कारें अमीर लोगों के पास ही देखने को मिलती हैं जिन्हें आम आदमी नहीं खरीद पाता

क्या आप जानते हैं कि आप यूज्ड रोल्स-रॉयस कार भी खरीद सकते हैं, जिनकी कीमत अलग-अलग है

जानकारी के मुताबिक, नवी मुंबई में आपको सेकेंड हैंड रोल्स-रॉयस सस्ती मिल सकती हैं

नवी मुंबई में सेकेंड हैंड रोल्स-रॉयस की कीमत 1 करोड़ रुपये से लेकर 6.25 करोड़ रुपये के बीच है

दिल्ली में सेकेंड हैंड रोल्स-रॉयस का प्राइस 1.8 करोड़ रुपये से 11 करोड़ रुपये के बीच है

बेंगलुरु में सेकेंड हैंड रोल्स-रॉयस की कीमत 2.6 करोड़ रुपये से 11 करोड़ रुपये के बीच है

भारत में रोल्स-रॉयस के कुल चार मॉडल बिकते हैं, जिनमें सबसे ज्यादा महंगी कार Rolls Royce Cullinan है

रोल्स-रॉयस कलिनन की कीमत 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होकर 12.25 करोड़ तक जाती है