नोएडा में कितने की मिल जाएगी सेकेंड हैंड Rolls-Royce?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रोल्स-रॉयस की कारें लग्जरी होने के साथ ही अपने कस्टमाइजेशन के लिए भी जानी जाती हैं

भारत में रोल्स-रॉयस के 4 मॉडल बिकते हैं, जिनमें रोल्स-रॉयस कलिनन सबसे महंगी कार है

Carwale वेबसाइट के मुताबिक, नोएडा में अभी 3 सेकेंड हैंड रोल्स-रॉयस कारें मौजूद हैं

नोएडा में सबसे सस्ती यूज्ड रोल्स-रॉयस Ghost है जोकि 1 करोड़ 80 लाख रुपये में मिल रही है

नोएडा में मौजूद सेकेंड हैंड कार के 3 मॉडल रोल्स-रॉयस घोस्ट के हैं, जिनकी कीमत अलग है

नई रोल्स-रॉयस घोस्ट की कीमत की बात करें तो यह कार 6 करोड़ 95 लाख रुपये से शुरू होती है

रोल्स-रॉयस घोस्ट के अलावा लाइनअप में कलिनन, फैंटम और स्पेक्टर जैसी कार शामिल हैं

नई Rolls Royce Cullinan की कीमत 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होती है

Rolls Royce Phantom की बात की जाए तो इसकी कीमत 8 करोड़ 99 लाख से शुरू है