50 साल में कितनी बढ़ गई रोल्स-रॉयस की कीमत? 50 साल पहले रोल्स-रॉयस सिल्वर शेडो II सैलून ग्लोबल मार्केट में छाई हुई थी. रोल्स-रॉयस की इस लग्जरी कार का क्रेज साल 1974 में लोगों पर छाया हुआ था. रोल्स-रॉयस सिल्वर शेडो II सैलून की 1974 में कीमत केवल 1,88,000 रुपये थी. आज के समय में भारत में इस कार की कीमत 19 लाख रुपये के करीब होती. रोल्स-रॉयस की आज के समय में कीमत लाखों से करोड़ों में आ गई है. भारतीय बाजार में इस समय रोल्स-रॉयस के कई मॉडल शामिल हैं. रोल्स-रॉयस फैंटम की एक्स-शोरूम प्राइस 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होकर 10.48 करोड़ रुपये तक जाती है. Rolls-Royce Ghost की कीमत 6.95 लाख रुपये से शुरू होकर 7.95 करोड़ रुपये के बीच है. 50 साल में रोल्स-रॉयस की कीमत में 8 से 10 करोड़ रुपये का फर्क आ गया है.