किस Rolls-Royce कार से सफर करते थे पं. जवाहरलाल नेहरू?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: press.rolls-roycemotorcars.com

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म साल 1889 में 14 नवंबर के दिन प्रयागराज में हुआ था.

Image Source: freepik.com

जवाहरलाल नेहरू कई लग्जरी चीजों का शौक रखते थे. पंडित नेहरू की इस लिस्ट में लग्जरी कार भी शामिल है.

Image Source: freepik.com

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू उस दौर की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक रोल्स-रॉयस से सफर करना पसंद करते थे.

Image Source: press.rolls-roycemotorcars.com

पंडित नेहरू के इस गाड़ी में सफर करने के साथ ही ये कार इतिहास के पन्नों में में शामिल हो गई.

Image Source: press.rolls-roycemotorcars.com

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंडित नेहरू के पास रोल्स-रॉयस Silver Wraith कार थी. जवाहरलाल नेहरू की इस कार को स्टेट कार का दर्जा मिला था.

Image Source: press.rolls-roycemotorcars.com

पंडित नेहरू के अलावा देश के कई जाने-माने लोग भी इस कार में घूमना पसंद करते थे.

Image Source: press.rolls-roycemotorcars.com

पं. नेहरू ने इस लग्जरी कार को खरीदा नहीं था. ब्लकि ये कार उन्हें तोहफे में दी गई थी. देश के आखिरी वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने पंडित नेहरू को ये कार उपहार में दी थी. वहीं माउंटबेटन को ये कार क्वीन एलिजाबेथ ने गिफ्ट की थी.

Image Source: press.rolls-roycemotorcars.com

Rolls Royce Silver Wraith में 4.3 लीटर का पावरफुल इंजन लगा था. इस इंजन के साथ में 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी जुड़ा था.

Image Source: press.rolls-roycemotorcars.com

नेहरू की रोल्स-रॉयस की कार का इंटीरियर भी शानदार था. इस कार की सीटें खास तरह के चमड़े के प्रयोग से बनाई गई थी.

Image Source: press.rolls-roycemotorcars.com