ये Rolls-Royce कराएगी अंतरिक्ष की सैर!

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रोल्स-रॉयस की कारें दुनियाभर में पसंद की जाती हैं

रोल्स-रॉयस कंपनी को जबरदस्त कस्टमाइज कारें बनाने के लिए भी जाना जाता है

रोल्स-रॉयस ने अपनी इलेक्ट्रिक कार स्पेक्टर का नया लूनाफ्लेयर वेरिएंट पेश किया है



नया लूनाफ्लेयर वेरिएंट दिखने में काफी खूबसूरत है, जोकि कस्टमाइज्ड है

रोल्स-रॉयस की इस कार में बैठने के बाद आपको लगेगा कि आप अंतरिक्ष में आ गए हैं

स्पेक्टर लूनाफ्लेयर के कैबिन में दरवाजों को सितारों से लैस किया गया है

रोल्स-रॉयस की इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसका पेंट भी है

रोल्स-रॉयस स्पेक्टर में 102kWh की लिथियम आयन बैटरी है

कंपनी का दावा है कि यह एक पूरे चार्ज पर 30 किमी की दूरी तय कर सकती है