पाकिस्तान में कितने की मिलेगी दुनिया की सबसे महंगी कार? दुनिया की सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस ला रोज़ नॉयर ड्रॉपटेल है फोर्ब्स की रिपोर्ट की मानें तो इस कार की कीमत 250 करोड़ भारतीय रुपये है करेंसी में फर्क होने के चलते पाकिस्तान में आपको ये कार बेहद महंगी पड़ेगी पाक व्हील्स वेबसाइट के मुताबिक, इस कार की कीमत 900 करोड़ रुपये है इस शानदार कार को अगस्त, 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था रोल्स-रॉयस की इस कार में केवल दो लोगों के बैठने की कैपिसिटी है रोल्स रॉयस कार की बॉडी को कार्बन, स्टील और एल्युमीनियम से बनाया गया है. इस कार के बॉडी पेंट को करीब 150 टेस्ट करने के बाद फाइनल किया गया है इस लग्जरी कार का डिजाइन Black Baccara rose पंखुडियों से लिया गया है