1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी Royal Enfield Bear 650?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: royalenfield.com

रॉयल एनफील्ड बियर 650 हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च की गई है. ये बाइक इंटरसेप्टर 650 पर बेस्ड मॉडल है.

Image Source: royalenfield.com

बियर 650 में पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है. इस इंजन से 47 bhp की पावर मिलती है और 57 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: royalenfield.com

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 650 cc इंजन के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा है.

Image Source: royalenfield.com

रॉयल एनफील्ड की बाइक के फ्रंट में 19-इंच के व्हील्स लगे हैं और रियर में 17-इंच के स्पोक व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है.

Image Source: royalenfield.com

बियर 650 पांच कलर वेरिएंट के साथ मिल रही है. इसमें Broadwalk व्हाइट, पेट्रोल ग्रीन, व्हाइट हनी, गोल्डन शेडो और टू-फोर नाइन ये कलर शामिल हैं.

Image Source: royalenfield.com

बाइक में सर्कुलर डिस्प्ले दी गई है. ये दुनिया की ऐसी पहली बाइक है, जिसमें फुल-मैप नेविगेशन दिया गया है.

Image Source: royalenfield.com

रॉयल एनफील्ड बियर 650 एक लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.

Image Source: royalenfield.com

इस बाइक की फ्यूल-टैंक कैपेसिटी 13.7 लीटर है. इससे एक बार टंकी फुल कराने पर ये बाइक करीब 390 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: royalenfield.com

बियर 650 की चेन्नई में एक्स-शोरूम प्राइस 3,39,000 रुपये से शुरू है. देश के अलग-अलग राज्यों में इस कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है.

Image Source: royalenfield.com