रॉयल एनफील्ड की नई बाइक Bear 650 की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: http://instagram.com/royalenfield

Royal Enfield ने नई मोटरसाइकिल Bear 650 लॉन्च की है. ब्रिटिश ऑटोमेकर्स की नई बाइक ने भारत में आते ही धमाल मचा दिया है.

Image Source: http://instagram.com/royalenfield

इस बाइक में 650 cc पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है, जिससे 47 bhp की पावर मिलती है और 57 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: https://www.royalenfield.com/in/en/motorcycles/bear-650/

रॉयल एनफील्ड की Bear 650 बाइक 5 कलर ऑप्शन के साथ आई है. इसके सभी कलर वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है.

Image Source: https://www.royalenfield.com/in/en/motorcycles/bear-650/

Bear 650 में बेहतर ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के लिए 19 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर स्पोक व्हील लगाया गया है.

Image Source: https://www.royalenfield.com/in/en/motorcycles/bear-650/

Bear 650 रॉयल एनफील्ड की 650cc सेगमेंट में सबसे ऊंची बाइक है. बाइक को ऑल-एलईडी लाइटिंग में भी अपग्रेड किया गया है.

Image Source: https://x.com/bikeindia/status/1853734428029173809/photo/2

रॉयल एनफील्ड की 650cc में ये इकलौती मोटरसाइकिल है जिसमें TFT डैश लगा है, जो कि नई हिमालयन में भी मिलता है.

Image Source: https://x.com/odmag/status/1853718621811581392/photo/1

भारत में Bear 650 की एक्स-शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू है, जो कि इसके बोर्डवॉक व्हाइट वेरिएंट की कीमत है.

Image Source: https://x.com/FluenceIndia/status/1850944727862165548/photo/2

इस बाइक के पेट्रोल ग्रीन और वाइल्ड हनी की कीमत 3.34 लाख रुपये और गोल्डन शैडो वेरिएंट की कीमत 3.51 लाख रुपये है.

Image Source: https://x.com/carolenashbikes/status/1853347787603132755/photo/3

रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक में 249 के नाम से नया कलर ऑप्शन भी आया है, जिसकी कीमत 3.59 लाख रुपये है.

Image Source: https://www.royalenfield.com/in/en/motorcycles/bear-650/