रॉयल एनफील्ड की नई बाइक Bear 650 की क्या है कीमत? Royal Enfield ने नई मोटरसाइकिल Bear 650 लॉन्च की है. ब्रिटिश ऑटोमेकर्स की नई बाइक ने भारत में आते ही धमाल मचा दिया है. इस बाइक में 650 cc पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है, जिससे 47 bhp की पावर मिलती है और 57 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. रॉयल एनफील्ड की Bear 650 बाइक 5 कलर ऑप्शन के साथ आई है. इसके सभी कलर वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है. Bear 650 में बेहतर ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के लिए 19 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर स्पोक व्हील लगाया गया है. Bear 650 रॉयल एनफील्ड की 650cc सेगमेंट में सबसे ऊंची बाइक है. बाइक को ऑल-एलईडी लाइटिंग में भी अपग्रेड किया गया है. रॉयल एनफील्ड की 650cc में ये इकलौती मोटरसाइकिल है जिसमें TFT डैश लगा है, जो कि नई हिमालयन में भी मिलता है. भारत में Bear 650 की एक्स-शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू है, जो कि इसके बोर्डवॉक व्हाइट वेरिएंट की कीमत है. इस बाइक के पेट्रोल ग्रीन और वाइल्ड हनी की कीमत 3.34 लाख रुपये और गोल्डन शैडो वेरिएंट की कीमत 3.51 लाख रुपये है. रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक में 249 के नाम से नया कलर ऑप्शन भी आया है, जिसकी कीमत 3.59 लाख रुपये है.