Bullet 350 का सबसे सस्ता मॉडल कौन सा है? रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की इंडियन मार्केट में खूब डिमांड है. ऑटोमेकर्स की 350 cc मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हैं. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भी इन पॉपुलर बाइक में से एक है. इस बाइक के छह मॉडल मार्केट में हैं. बुलेट 350 का सबसे सस्ता मॉडल मिलिट्री ब्लैक और मिलिट्री रेड है. इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम प्राइस 1,73,562 रुपये है. रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में नया मॉडल Batallion Black कुछ महीने पहले ही मार्केट में लाया गया. इस मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 1,74,875 रुपये है. ये बाइक स्टैंडर्ड ब्लैक और स्टैंडर्ड मरून कलर में भी मार्केट में शामिल है. इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 1,97,436 रुपये है. बुलेट 350 के Black Gold वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा है. इस मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 2,15,801 रुपये है. बुलेट 350 में सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा है. इस इंजन से 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क मिलता है. रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल 35 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, जिससे ये बाइक एक बार टंकी फुल कराने पर 450 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.