10 लीटर पेट्रोल भरवाने पर कितना चलेगी Bullet 350? रॉयल एनफील्ड की बाइक भारत में काफी पॉपुलर हैं. इस ब्रांड की बाइक में सबसे ज्यादा बुलेट 350 को पसंद किया जा सकता है. बुलेट 350 में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा है. बाइक के इंजन के साथ में 5-स्पीड गियर बॉक्स लगा है. इस मोटरसाइकिल में लगे इंजन से 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के माइलेज की बात करें तो इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल में 35 किलोमीटर की दूरी तक ले जाया जा सकता है. मोटरसाइकिल में 10 लीटर पेट्रोल डलवाने पर बुलेट 350 के साथ करीब 350 किलोमीटर तक की दूरी तक जाया जा सकता है. रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में एक बार में 13 लीटर तक फ्यूल डलवाया जा सकता है. टंकी फुल करवाने पर ये बाइक करीब 450 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इस बाइक में 1390 mm का व्हीलबेस दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल में डुअल चैनल ABS लगा है. इस बाइक के फ्रंट में 300 mm के और रियर में 270 mm के डिस्क ब्रेक लगे हैं. बुलेट 350 आठ कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम प्राइस 1,73,562 से शुरू होकर 2,15,801 रुपये तक जाती है.