Bullet में भूलकर भी न करना ये छेड़छाड़, कटेगा बड़ा चालान रॉयल एनफील्ड की बुलेट चलाने वाले लोगों से ट्रैफिक पुलिस को एक खास कंप्लेन रहती है यह शिकायत बाइक के साइलेंसर ब्लास्ट की है जोकि सड़क पर खूब आवाज करती है बुलेट में लोग साइलेंसर में बदलाव करके ज्यादा तेज आवाज निकालते हैं, जिससे लोग परेशान हो जाते हैं इसी समस्या के चलते गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 189 बाइक सवारों के चालान काट दिए हैं सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स की धारा 120 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 190 (2) के तहत इसे शोर मचाना कहा जाता है आमतौर पर ऐसा होता है कि मोटरसाइकिल के तेज स्पीड होने पर इंजन को बंद करके दोबारा शुरू किया जाता है इस टेक्नोलॉजी से बाइक से पटाखे जैसी आवाज निकलती है, यह बुलेट जैसी भारी इंजन वाली मोटरसाइकिल में हो सकता है पिछले महीने गुरुग्राम पुलिस की ओर से साइलेंसर ब्लास्ट और प्रेशर हॉर्न को लेकर 189 चालान कटे इनमें से 94 चालान साइलेंसर ब्लास्ट के लिए और 95 प्रेशर हॉर्न के लिए थे जोकि कुल 18.90 लाख रुपये के थे