Royal Enfield नाम का मतलब क्या होता है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को भारत समेत दुनियाभर में पसंद किया जाता है

रॉयल एनफील्ड कंपनी का यह नाम दो शब्दों रॉयल और एनफील्ड से मिलकर बना है

इसमें रॉयल शब्द ब्रिटेन की एक सरकारी रॉयल आर्म्स स्मॉल फैक्ट्री से लिया गया है

एनफील्ड शब्द की बात की जाए तो यह ब्रिटेन के Middlesex के एक कस्बे का नाम है

दुनिया के सबसे पुराने मोटरसाइकिल ब्रांड्स में से एक कंपनी की शुरुआत इंग्लैंड में हुई

पहली मोटरसाइकिल 1901 में इंग्लैंड की एनफील्ड साइकिल कंपनी ने ही बनाई थी

1994 में आयशर ग्रुप ने एनफील्ड इंडिया खरीद ली, जिसका नाम रॉयल एनफील्ड मोटर्स लिमिटेड हो गया

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बनाई जाती हैं, यहां 3 प्लांट मौजूद हैं

आयशर मोटर्स के सीईओ सिद्धार्थ आयशर हैं, जिसने कंपनी को दिवालिया होने से बचाया