रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है यह एक रोडस्टर बाइक है जो रॉयल एनफील्ड हिमालयन से काफी मिलती-जुलती है वहीं इस बाइक में हिमालयन से छोटा फ्यूल टैंक मौजूद है रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला में 452cc शेरपा इंजन दिया गया है ये इंजन 8,000 आरपीएम पर 40 पीएस और 40 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला में 17-इंच के फ्रंट और रियर ट्यूबलेस टायर मौजूद हैं इस रॉयल एनफील्ड बाइक में 1440 मिमी का व्हीलबेस है बाइक में 43 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में लिंकेज-टाइप मोनो-शॉक भी दिया गया है नई गुरिल्ला 450 में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की एक्स शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये से शुरू होती है.