Himalayan 450 कितना माइलेज देती है? रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को लेकर लोगों में काफी क्रेज नजर आता है. भारत के लोगों में इस ब्रांड की मोटरसाइकिल काफी पॉपुलर हैं. हिमालयन 450 इस ब्रांड की सबसे पसंदीदा बाइक में से एक है. ये मोटरसाइकिल पहाड़ी इलाकों में लोगों को किराए पर भी मिलती है. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को चलाकर लोग बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं. हिमालयन 450 में लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, DOHC, 4-वॉल्व इंजन लगा है. इस इंजन के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स लगा है. रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 40.02 PS की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. हिमालयन 450 का ARAI माइलेज 30 kmpl है. इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की टंकी एक बार फुल कराने पर ये मोटरसाइकिल करीब 390 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. हिमालयन 450 के मॉडल में पांच रंगों के ऑप्शन मिलते हैं. इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी लगा है. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की एक्स-शोरूम प्राइस 2.85 लाख रुपये से शुरू होकर 2.98 लाख रुपये तक जाती है.