Royal Enfield चलाने का एक दिन का किराया कितना है? रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को लोग काफी पसंद करते हैं. लेह-लद्दाख में इन बाइक्स पर राइडिंग लोगों का ख्वाब होता है. लेह-लद्दाख जाने वाले कई लोग पहाड़ों के रास्तों पर रॉयल एनफील्ड की बाइक को ही ज्यादा तवज्जो देते हैं. लेकिन कई लोग ये नहीं जानते कि इन पहाड़ी रास्तों पर रॉयल एनफील्ड की बाइक चलाने के लिए किराए पर ये मोटरसाइकिल कितने रुपये में मिलती है. अगर आप लद्दाख में बाइक राइड करना चाहते हैं तो रॉयल एनफील्ड Himalayan को रेंट पर लेने का एक दिन का किराया 3200 रुपये है. अगर आप दो दिन के लिए ये बाइक रेंट पर लेना चाहते हैं तो 6,400 रुपये की जगह आपको ये मोटरसाइकिल 6,000 रुपये भरने होंगे. रॉयल एनफील्ड की बाइक को लेह-लद्दाख में तीन दिन किराए पर लेकर चलाने के खर्च 9,000 रुपये है. चार दिन के लिए रॉयल एनफील्ड की बाइक उधार लेने पर 12,000 रुपये की जगह केवल 11,200 रुपये ही देने होंगे. पांच दिन के लिए ये बाइक किराए पर लेने पर 14 हजार रुपये देने होंगे. ये सभी जानकारी रॉयल एनफील्ड ने अपनी वेबसाइट पर दी हुई है. रॉयल एनफील्ड की बाइक अगर आप 10 दिन के लिए किराए पर लेते हैं तो आपको 28 हजार रुपये देने होंगे.