इस शहर में लगा है कारों पर बैन

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

दुनिया में कई शहर ऐसे हैं, जोकि अनोखी चीजों के लिए मशहूर हैं

एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कारें इस्तेमाल में लाई जाती हैं

क्या आप जानते हैं कि दुनिया के एक शहर में कारों पर बैन लगा है

रूस के शहर कजान में ऐसा होता है, जहां कारों पर बैन लगा है

कजान में कारों पर बैन के पीछे वजह जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण है

यहां की सरकार ने बढ़ती ट्रैफिक समस्या और प्रदूषण के चलते यह फैसला लिया

ऐसे में यहां सड़कों पर लोगों का ज्यादा चलना, साइकलिंग करना बढ़ गया है

यहां बस और मेट्रो सेवाएं भी ज्यादा आसान और प्रभावी हो गई हैं

बड़ा फायदा यही है कि लोग बिना किसी परेशानी के हर जगह जा सकते हैं