भारतीय बाजार में कई 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी गाड़ियां हैं. इन कारों को रेटिंग ग्लोबाल NCAP और भारत NCAP से मिली है.
Image Source: auto.mahindra.com/marutisuzuki.com
कई कार कंपनियां मार्केट में अपनी कार लॉन्च करने के बाद या पहले गाड़ियों को क्रैश टेस्ट के लिए भेजती हैं.
Image Source: cars.tatamotors.com
गाड़ियों को बेहतर सेफ्टी रेटिंग मिलने के बाद लोगों का ट्रस्ट उन कारों पर और भी ज्यादा मजबूत हो जाता है.
Image Source: auto.mahindra.com
भारत में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी कई बजट फ्रेंडली कार भी शामिल हैं, जिन्हें आम लोग भी खरीद सकते हैं. इस लिस्ट में टाटा से लेकर मारुति और महिंद्रा के मॉडल भी शामिल हैं.