देश में बिकने वाली 5 सबसे Safe Car

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: auto.mahindra.com/cars.tatamotors.com

भारतीय बाजार में कई 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी गाड़ियां हैं. इन कारों को रेटिंग ग्लोबाल NCAP और भारत NCAP से मिली है.

Image Source: auto.mahindra.com/marutisuzuki.com

कई कार कंपनियां मार्केट में अपनी कार लॉन्च करने के बाद या पहले गाड़ियों को क्रैश टेस्ट के लिए भेजती हैं.

Image Source: cars.tatamotors.com

गाड़ियों को बेहतर सेफ्टी रेटिंग मिलने के बाद लोगों का ट्रस्ट उन कारों पर और भी ज्यादा मजबूत हो जाता है.

Image Source: auto.mahindra.com

भारत में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी कई बजट फ्रेंडली कार भी शामिल हैं, जिन्हें आम लोग भी खरीद सकते हैं. इस लिस्ट में टाटा से लेकर मारुति और महिंद्रा के मॉडल भी शामिल हैं.

Image Source: cars.tatamotors.com/auto.mahindra.com/marutisuzuki.com

मारुति डिजायर को हाल ही में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है. ये जापानी ऑटोमेकर्स की सबसे बेस्ट रेटिंग पाने वाली कार है.

Image Source: marutisuzuki.com

महिंद्रा XUV 3XO पिछले साल 2024 में ही मार्केट में लॉन्च हुई. इस गाड़ी को सेफ्टी में 5-स्टार मिल चुके हैं.

Image Source: auto.mahindra.com

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार XUV400 भी इस लिस्ट में शामिल है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 16.74 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: auto.mahindra.com

टाटा मोटर्स की कई कारें 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी हैं. इसमें 5-सीटर कार टाटा नेक्सन भी है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की प्रीमियम कारों में शामिल हैरियर और सफारी को भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है.

Image Source: cars.tatamotors.com