सऊदी अरब में सबसे ज्यादा कौन सी कारें बिकती हैं?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

दुनिया में जब भी तेल का जिक्र होता है तो सबसे पहले सऊदी अरब का नाम आता है

क्या आप जानते हैं कि सऊदी अरब के लोगों को कारों का भी बेहद शौक है

सऊदी अरब में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पहला नाम टोयोटा का है

साल 2024 के पहले क्वॉर्टर में टोयोटा ने यहां 26.6 फीसदी बिक्री की

इसके अलावा दूसरे नंबर पर हुंडई की कारें हैं, जोकि 14.1 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी के साथ हैं

तीसरी बिकने वाली सबसे ज्यादा कारों में निसान का नाम शामिल है

सऊदी अरब में निसान की कारों की बाजार हिस्सेदारी लगभग 7.4 फीसदी है

इसके अलावा सऊदी अरब में कारों के मामले में चौथा नंबर किआ कारों का है

इस साल के पहले क्वार्टर में किआ कारें 7.3 फीसदी हिस्सेदारी के साथ चौथे नंबर है