सेकेंड हैंड JCB बुलडोजर कितने का मिल जाएगा? बिल्डिंग को तोड़ने से लेकर उसे बनाने में भी बुलडोजर काम में लाया जाता है कई राज्य की सरकारें अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए इसी मशीन का यूज करती हैं JCB की वेबसाइट के मुताबिक, इसकी कीमत 21 लाख रुपये से 40 लाख रुपये के बीच होती है जेसीबी बुलडोजर को खरीदने की जरूरत केवल उन लोगों को होती है, जो इसे किराए पर देते हैं बाकी लोगों को अगर इसकी जरूरत होती है तो इसे एक या दो दिन के लिए किराए पर लेते हैं क्या आपको पता है कि आप जेसीबी बुलडोजर को सेकेंड हैंड कीमत पर भी खरीद सकते हैं अगर आपको एक सेकेंड हैंड बुलडोजर खरीदना हो तो आप अलग-अलग वेबसाइट चेक कर सकते हैं OLX वेबसाइट पर यूज्ड JCB बुलडोजर के अलग-अलग मॉडल की कीमत भी अलग-अलग है वेबसाइट पर आपको 9.75 लाख से 14.50 लाख रुपये तक के सेकेंड हैंड बुलडोजर मिल जाएंगे