UP में कितने का मिलता है सेकंड-हैंड ट्रैक्टर? ट्रैक्टर का इस्तेमाल भारी ट्रॉली या किसी भारी सामान को खींचने में किया जाता है. किसान खेतों को जोतने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं. खेतीबाड़ी में ये मशीन बहुत मदद करती है. एक नया ट्रैक्टर खरीदने में पांच से दस लाख रुपये लग जाते हैं. इसके बजाय सेकंड हैंड ट्रैक्टर भी खरीदा जा सकता है. सेकंड हैंड ट्रैक्टर की कीमत इस वाहन की कंडीशन और काम करने की क्षमता के मुताबिक तय होती है. अगर आप सेकंड हैंड ट्रैक्टर खरीदते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन के मुताबिक 2.25 लाख रुपये में भी इसे खरीदा जा सकता है. वहीं महिंद्रा YUVO टेक प्लस के सेकंड हैंड मॉडल को खरीदने के लिए पांच लाख रुपये देने होंगे. वहीं इसके न्यू मॉडल की कीमत 6.63 लाख रुपये है. स्वराज का जो नया ट्रैक्टर 11 लाख रुपये में आता है. उसके सेकंड हैंड मॉडल की कीमत 6.25 लाख रुपये है. Sonalika DI 60 के न्यू मॉडल की कीमत 8.96 लाख रुपये है. वहीं इस ब्रांड का सेकंड हैंड ट्रैक्टर 4.50 लाख रुपये में लिया जा सकता है. सेकंड-हैंड ट्रैक्टर लेने से पहले उसके सभी फंक्शन को जांच लेना जरूरी है.