स्कूटर या पानी का जहाज, किसकी स्पीड ज्यादा है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

पानी के जहाज की स्पीड कम होने के चलते एक यात्रा पूरी होने में काफी टाइम लग जाता है

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि एक स्कूटर भी पानी के जहाज से तेज चल लेता है

पानी का जहाज आमतौर पर 20 से 25 नाट्स की स्पीड से समुद्र पर चलता है

अगर आप किलोमीटर के हिसाब से देखेंगे तो यह 37-46 किमी प्रति घंटे की रफ्तार होगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पानी के जहाज की ये स्पीड एक आम स्कूटर से भी काफी धीमी है

अब अगर एक स्कूटर की स्पीड की बात करें तो यह 50 किलोमीटर प्रति घंटे के आस-पास होती है

पानी के जहाज बहुत बड़े और भारी भरकम होते हैं, जिसे चलने के लिए काफी ताकत की ज्यादा होती है

ज्यादा ताकत उठाने के चलते ही पानी के जहाज की रफ्तार कम होती है क्योंकि यह ताकत पानी को काटने में खर्च होती है

कार, बस या फिर ट्रक की बात करें तो पानी के जहाज की तुलना में इन्हें इतना वजन नहीं उठाना पड़ता