भारत में कितने की मिलती है Germany की सबसे सस्ती कार? भारतीय बाजार में जर्मन ऑटोमेकर Skoda की कारें शामिल हैं. इस कंपनी की सेडान भारत में काफी पॉपुलर हैं. वहीं स्कोडा ने हाल ही में अपनी अब तक की सबसे सस्ती कार लॉन्च की है. इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है. Skoda Kylaq 2 दिसंबर, 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च की गई. इस गाड़ी को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज नजर आ रहा है. स्कोडा Kylaq की एक्स-शोरूम प्राइस 7.89 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 14.40 लाख रुपये तक जाती है. ऑटोमेकर्स ने इस गाड़ी की बुकिंग शुरू कर दी है. लोगों के हाथों में इस गाड़ी की चाबी 27 जनवरी 2025 से मिलनी शुरू हो जाएगी. स्कोडा Kylaq में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा मिलता है, जिससे 114 bhp की पावर मिलती है और 178 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. स्कोडा की इस कार के इंजन के साथ में 3-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है. स्कोडा की इस कार में 25 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. स्कोडा Kylaq छह कलर वेरिएंट्स में मार्केट में शामिल है. इस गाड़ी में 44 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है.