100 करोड़ की कारों का मालिक है ये 73 साल का सुपरस्टार मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी की गिनती साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टरों में होती है. 73 साल के ममूटी फिल्मों के अलावा अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. आलीशान घर होने के साथ ही ममूटी के पास लग्जरी कारों का बड़ा कलेक्शन है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममूटी की अधिकतर कारों की कीमत 100 करोड़ रुपये है सुपरस्टार ममूटी के गैराज में कई लग्जरी कारें हैं और इनकी नेटवर्थ भी बहुत ज्यादा है ममूटी के नेटवर्थ की बात करें तो बताया जाता है कि वो 340 करोड़ के मालिक हैं इनकी लग्जरी कारों में जगुआर XJ-L, मर्सिडीज, ऑडी, पोर्श, फॉर्च्यूनर कई गाड़ियां हैं इन सभी को मिलाकर कारों की कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सुपरस्टार ममूटी के पास कुल 369 कारें हैं