पाकिस्तान में खूब पसंद की जाती है ये स्पोर्ट्स बाइक पाकिस्तान में यह बाइक खूब पसंद की जाती है, जिसका नाम Aprilia RS 125 है इस स्पोर्ट्स हाइक की मांग बहुत ज्यादा है क्योंकि ये ट्रैफिक में आसानी से चलती है अप्रेलिया RS 125 फ्यूल की बचत करती है और इसका मेंटेनेंस भी किफायती है Aprilia RS 125 एक प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक है, जोकि खासतौर पर युवा राइडर्स के लिए है इस बाइक में 124.2 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है बाइक का इंजन लगभग 14.75 bhp की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है Aprilia RS 125 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइटिंग और आक्रामक स्पोर्ट्स डिजाइन मिलता है पाकिस्तान में इसकी कीमत लगभग 7 लाख पाकिस्तानी रुपये से 7.5 लाख रुपये के बीच है अगर आप एक पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में हैं, तो Aprilia की ये बाइक परफेक्ट है