सुपरस्टार रजनीकांत के पास है कुल कितनी Rolls Royce? सुपरस्टार रजनीकांत आज पूरे 73 साल के हो गए हैं. इनका कार कलेक्शन काफी शानदार है रजनीकांत के पास एक नहीं बल्कि दो-दो रॉल्स रॉयस कार हैं, जिनमें घोस्ट और फैंटम के नाम शामिल है Rolls-Royce Ghost और Rolls-Royce फैंटम दोनों काफी महंगी आती हैं दोनों रोल्स-रॉयस की कीमत करोड़ों में है. ये करीब 7 से 10 करोड़ रुपये के बीच आती हैं रोल्स-रॉयस के अलावा कार कलेक्शन में BMW X5, Mercedes-Benz G Wagon भी मौजूद हैं इतना ही नहीं रजनीकांत के पास Lamborghini Urus और Bentley कार भी है सुपरस्टार रजनीकांत की Bentley Limousine की कीमत करीब 22 करोड़ रुपये है रजनीकांत के पास टोयोटा इनोवा, रेंज रोवर और होंडा सिविक जैसी गाड़ियां भी हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपरस्टार रजनीकांत के पास एक अंबसडर कार भी है