भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना हाल ही में किआ कार्निवल लिमोजिन अपने घर लेकर आए हैं.
Image Source: instagram.com/jayantikiamotors
भारत में किआ की ये नई कार 3 अक्टूबर को लॉन्च हुई और इसी महीने स्टार खिलाड़ी ने ये कार खरीद ली. इस गाड़ी को पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ लाया गया है.
Image Source: instagram.com/jayantikiamotors
नई किआ कार्निवल दो कलर वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च की गई है. ये एक 7-सीटर कार है.
Image Source: kia.com
इस लग्जरी कार में वाइड इलेक्ट्रिक डुअल सनरूफ भी मिलता है. गाड़ी में लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए 12-स्पीकर सिस्टम भी लगा है.
Image Source: kia.com
किआ की कार में ADAS और 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया गया है. इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग्स भी दिए गए हैं.
Image Source: instagram.com/jayantikiamotors
किआ कार्निवल में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील का फीचर भी दिया गया है.
Image Source: kia.com
किआ की इस गाड़ी में 2151 cc, 4-सिलेंडर डीजल इंजन लगा है. इस इंजन से 190 bhp की पावर मिलती है और 441 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
Image Source: kia.com
किआ की इस लग्जरी कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 32 लीटर की है. किआ की ये कार 14.85 kmpl का माइलेज देती है.
Image Source: instagram.com/jayantikiamotors
किआ की इस 7-सीटर कार कार्निवल की एक्स-शोरूम प्राइस 63.90 लाख रुपये से शुरू है.