1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी Suzuki Hayabusa? इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स बाइक्स मौजूद हैं. हर युवा चाहता है कि उसके पास एक स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक हो. ऐसी ही एक स्पोर्ट्स बाइक सुजुकी हायाबुसा है, जो युवाओं को खूब पसंद है. सुजुकी हायाबुसा स्पोर्ट्स बाइक में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. ARAI के मुताबिक, सुजुकी हायाबुसा का माइलेज 18 किमी/लीटर है. हायाबुसा की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 20 लीटर है और वजन 266 किलोग्राम है. एक बार फुल टैंक कराने के बाद हायाबुसा 360 किमी तक जा सकती है. सुजुकी हायाबुसा में 4-स्ट्रोक लिक्विड-कूल्ड DOHC इनलाइन फोर इंजन है. सुजुकी हायाबुसा बाइक सुपर बाइक्स से 12 फीसदी बेहतर माइलेज देती है.