भारत में सबसे सस्ती डीजल कार कौन सी है? टाटा अल्ट्रोज़ भारत की सबसे किफायती और बजट-फ्रेंडली डीजल कार है. टाटा की इस कार में नया 7-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. इस कार में स्मार्ट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है. टाटा अल्ट्रोज में डीजल इंजन लगा है जिसकी कैपेसिटी 1497cc है, जिससे बेहतर माइलेज मिलता है. टाटा अल्ट्रोज़ का इंजन 90 HP की पावर और 1250-3000 RPM के बीच 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. अल्ट्रोज में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ में EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर डिफॉगर, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सस्पेंशन सिस्टम भी है. टाटा अल्ट्रोज़ की मजबूत बनावट और डीजल इंजन की वजह से इसे चलाने और देखभाल का खर्च कम रहता है. टाटा अल्ट्रोज़ की कीमत 7.50 लाख रुपये से शुरू होती है और यह वेरिएंट और जगह को ध्यान में रखते हुए बदल भी सकती है. इस गाड़ी को 5 स्टार एन्कैप रेटिंग हासिल है जिससे यह एक सुरक्षित कार मानी जाती है. टाटा के भरोसे और बड़े सर्विस नेटवर्क की वजह से यह कार एक काफी अच्छा ऑप्शन है.